5670
views
views
सीधा सवाल।तखतगढ़ |राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांव सांकरणा (जालाेर) में सम्मान समाराेह कार्यक्रम हुआ जिसमें कोरोना से जंग में अपनी जान की परवाह किए बगैर मानव सेवा का जज्बा लेकर इन कठिन परिस्थितियों में भी विभिन्न विभागों से सुरक्षा में तैनात उन कोरोना वाॅरियर्स का गरूवार को सरपंच सीता देवी एवं PEEO प्रधानाचार्य माणकलाल गर्ग और JEN पं.स मुकेश बाराेठ काेराेना याैद्धाओ काे माला एवं साफा पहना कर जाेरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर तिलाेकाराम परमार,किरण परमार,रजनी परमार,दिनेश कुमार,थानाराम,कविता देवी आशा सयाेगिनी , सुरेश कुमार ,मदन लाल,गाेपाल सिह राजपुराेहित,भंवर लाल,एवं अन्य ग्रामीणाे का स्वागत हुआ।