views
छोटीसादड़ी। महावीर इंटरनेशनल के स्थापना दिवस पर मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण किया। वही, गायों को हरा चारा खिलाया। सचिव अशोक सोनी ने बताया कि मुक्तिधाम में विभिन्न प्रजाति के 50 से अधिक पौधे लगाए तथा एक ट्रॉली हरा चारा गोपाल गौशाला, जमलावदा में गायों को खिलाया। इस अवसर पर पूर्व गवर्निंग कौंसिल मेम्बर अमृतलाल बंडी ने संस्था के सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला तथा मुख्य अतिथि राजमल मुरड़िया ने संस्था के कार्यो की सराहना की। अध्यक्ष कांतिलाल दक ने संस्था के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया की संस्था द्वारा अभी तक 5800 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, 160 के करीब नेत्रदान, पिछले 3 माह में गौशाला में 100 ट्रॉली के करीब हरा चारा डालने की जानकारी दी। सचिव अशोक सोनी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजमल मुरड़िया, नाथूलाल नरेड़ी, सुरेश जिंदल, राघव जायसवाल, राजेन्द्र बंडी, अमृतलाल बंडी, राजेंद्र जैन, शोभागमल मेहता, नरेंद्र दक बाबूलाल कासमा, अशोक नागौरी, श्याम गिरी गोस्वामी, कैलाश गिरी गोस्वामी, प्रकाश कुमावत, अविनाश गौड़, अरविंद नाहर, सुनील नागोरी, प्रदीप व्यास, राकेश गायरी, लोकेश जायसवाल मौजूद रहे।