views
पेड़ पौधे लगाने को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए-कुमावत
सीधा सवाल।शिवगंज।शहर समेत आस पास के गांवों में एक व्यक्ति, एक पौधा मिशन संस्था पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहतरीन तरीके से कार्य को अंजाम दे रहे हैं।एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था के संचालक एवं पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि लॉकडाउन में शहर के छावनी निवासी नव विवाहित जोडा गणेश मीणा धर्म पत्नी तारा मीणा ने बाबा रामदेव हस्तिनापुर मंदिर रायचंद कालोनी परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता का संदेश दिया। कुमावत ने बताया कि शादी समारोह में पौधा रोपण करना आने वाले समय भारतीय संस्कृति का हिस्सा होगा।इस मुहिम के तहत लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक व सजग करते हैं, वृक्ष ही जीवन का आधार है। प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के पौधा रोपण अनिवार्य विकल्प है।01 जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव के रूप में प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाए ओर संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए।
मिशन का उद्देश्य लोगों को प्रकृति संरक्षण के लिए मानसिक व शारीरिक व आध्यात्मिक रूप से प्रेरित करना, ताकि वे भी समय निकाल पशु पक्षियों की सेवा करें।
पर्यावरण प्रेमी कुमावत ने आमजन से अपील कि एक माँ जिसने हमे जन्म दिया, लेकिन हमारा पालन पोषण प्रकृति द्वारा ही होता है इसलिए प्रकृति का संरक्षण करें। कार्यक्रम से पूर्व मोक्षधाम परिसर में रमेश कुमावत ने जन्मदिन पर पौधा लगाए गये ।इस अवसर पर कन्या देवी, विद्या देवी, तारा मीणा, पुरण कुमावत, हनुमानराम कुमावत,रमेश कुमावत, पोकरमल कुमावत, हीरालाल मीणा, पीयूष कुमावत, व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्थापक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, वर गणेश मीणा, वधु तारा मीणा , विद्या मीणा, छगन लाल कुमावत व गोपाल कुमावत उपस्थित थे।