views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने एक गिरदावर को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरदावर ने यह राशि कृषि भूमि की पत्थर गढ़ी करवाने के एवज में मांगी थी। परिवादी 7 हजार रूपए में से 3 हजार रूपए आरोपी को पहले ही दे चुका था। एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक हेरंब जोशी ने बताया कि छोटीसादड़ी के कारूंडा गांव के रहने वाले दशरथ रेगर ने अपनी कृषि भूमि पर पत्थर गढ़ी के लिए आवेदन किया था और पिछले वर्ष उसका आदेश भी हो चुका था। लेकिन गिरदावर रामलाल गायरी उसको लगातार चक्कर दे रहा था और 7 हजार रूपए की मांग कर रहा था। इस पर दशरथ ने एसीबी में शिकायत की जिस पर बीती 2 जुलाई को 2 हजार रूपए की राशि और 4 जुलाई को एक हजार रूपए की राशि देकर शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सोमवार को आरोपी रामलाल गायरी के छोटीसादड़ी स्थित आवास पर जहां वहां किराए से रहता है। दशरथ 4 हजार रूपए की बकाया राशि लेकर पहुंचा। रामलाल ने वह राशि ली। तभी इशारा पाकर एसीबी की टीम ने गिरदावर रामलाल को दबोच लिया।