views
छोटीसादड़ी। नगर के अचलपुरा रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर राष्ट्रवादी के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने 33 वर्ष की आयु में ही कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्त हो गए थे। इस पद पर नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे। छोटीसादड़ी नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का परिचय देते हुए कहा की कश्मीर को लेकर मुखर्जी ने नारा दिया था एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। कश्मीर में धारा 370 का खत्म होना जरूरी है। जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत दिशा निर्देश जिले में चल रहे प्रत्येक मंडल पर 10 पौधे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए जा रहे हैं। जिसके तहत छोटीसादड़ी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर पुष्प अर्पित किए गए एवं पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर महामंत्री अजीत दुग्गड़, नगर उपाध्यक्ष घनश्याम जोशी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अरविंद साहू, महामंत्री राजकुमार पाटीदार, गिरिराज सोनी, पार्षद भेरूलाल मोहिल, सुमित शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि पंकज सोनी, सुभाष पाटीदार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।