views
छोटीसादड़ी। कोरोना महामारी के दुष्परिणाम से आम आदमी की आर्थिक रूप से हुई बदहाली को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान में जनसाधारण के तीन माह के बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुंदरलाल कटारा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पूरा विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप का सामना कर रहा है। और आर्थिक रूप से हर परिवार का बजट इस अप्रत्याशित वैश्विक आपदा के कारण गड़बड़ा गया है। विद्युत बिलों के भुगतान को पहले 2 माह के लिए और फिर 30 जून तक स्थगित किया था। और केंद्र सरकार ने भी इस विषम समय में कोरोना राहत पैकेज के अंतर्गत विद्युत कंपनियों की 90 हजार करोड रुपए देने की घोषणा की है। लेकिन विद्युत कंपनियों के द्वारा तीन माह का बिल एक साथ प्रेषित कर व अवांछनीय गणना कर आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके आम नागरिकों को भारी-भरकम राशि एक साथ चुकाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कोरोना के कारण हुए आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए आमजन के अप्रैल मई और जून माह के बिजली के बिल माफ करने की घोषणा करने व बिजली कंपनियों को भारी-भरकम राशि का बिल बनाकर जनता पर भुगतान का अनावश्यक दबाव ना बनाने की मांग की है। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष रामचंद्र माली, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, नगर महामंत्री अजीत दुग्गड़, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अरविंद साहू, पार्षद सुमित शर्मा, सुभाष पाटीदार आदि मौजूद रहे।