3465
views
views
छोटीसादडी। स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम अभियान के अंतर्गत करजू एवं केसुन्दा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 51 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी। एनवायवी अर्पित टेलर ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सन्तोष चौहान के निर्देशानुसार पौधे लगाए गए। शिक्षक ललित पाटीदार ने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने की बात कही। नेहरू युवा मंडल के मनीष टेलर ने बताया कि यह अभियान अगस्त माह तक चलेगा। अभियान के साथ रन फ़ॉर सीडिंग की शुरुआत भी की जा रही है। इस दौरान प्रधानाचार्य युधिष्ठिर परमार, बसंतीलाल नागोरी,प्रधानाचार्य विमल जैन, शिक्षक ललित पाटीदार,मदनलाल, अमित कुमार, झमकलाल, सत्यनारायण, अमित आदि ने पौधारोपण कर सहयोग किया।