views
छोटीसादड़ी। पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को लेकर गुरुवार को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने पर्यास अभियान के अंतर्गत कारुंडा गांव में पौधों का वितरण किया। अभियान के संयोजक जसपाल गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की चिंता को लेकर पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी के आह्वान पर पर्यास द्वारा हर परिवार-एक पौधा अभियान के अंतर्गत कारुंडा पंचायत में पौधों का वितरण किया गया। इस अभियान में क्षेत्र में 11 हजार परिवारों को जुलाई एवं अगस्त में पौधा वितरित कर उनके बड़े होने की जिम्मेदारी देने का लक्ष्य लिया गया है। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, महामंत्री शंकर सिंह शक्तावत, घनश्याम मेनारिया, पूर्व सरपंच पृथ्वीराज गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष रमेश चंद पाटीदार, महेश गुर्जर, रितिक प्रजापत, सूचित पाटीदार, गोलू गोठवाल, रवि गुर्जर आदि मौजूद रहे।