8463
views
views
देवाराम मीणा
सीधा सवाल।तखतगढ । सुमेरपुर नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक एवं तखतगढ नगर पालिका के कार्यवाह ईओ नरेंद्रसिंह काबा का एपीओ आदेश किया निरस्त। काबा सुमेरपुर नगर पालिका मे राजस्व निरीक्षक के पद पर बने रहेगे। वही तखतगढ नगरपालिका मे कार्यवाहक ईओ का पद भी बने रहेंगे । गुरुवार को ईओ नरेंद्र सिंह कांबा तखतगढ़ नगरपालिका का ईओ का पदभार पुनः संभाला। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईओ नरेंद्र सिंह कांबा माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से ढोल के साथ पटाखे फोड़ते हुए एवं नाचते गाते नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण किया गया ।