3507
views
views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। नगर सहित उपखण्ड क्षेत्र में बारिश की खेंच से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश के लिए नगरवासियों ने रविवार को काकड़ में दाल- बाटी- चूरमा बनाकर देवो को भोग लगाया ओर यज्ञ कर विधिवत पूजन कर अच्छी बारिश को निमंत्रण दिया। क्षेत्र में कम बारिश हुई हैं। बाजवूद कई किसानों ने हिम्मत कर खेतों में बोवनी कर दी है। अभी भी क्षेत्र के बसेड़ा, चांदोली, हड़मतिया जागीर सहित कई गांवों में खेतों में बोवनी नहीं हो पाई। किसान अब रूठे इंद्र को मनाने के लिए विभिन्न प्रकार के जतन करने लगे है। कहीं गांवो में खेतों पर देवत का पूजन कर गांव के बाहर खाना बनाया जा रहा है, तो कहीं मंदिरों में धार्मिक आयोजन हो रहे है। वही नगर में भी इस प्रकार से आयोजन कर भगवान को भोग लगाकर झमाझम बारिश की कामना की की जा रही है।