2793
views
views
छोटीसादड़ी। स्वरूपगंज ग्राम पंचायत परिसर व स्कूल खेल परिसर में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। राशन डीलर कवरलाल धाकड ने बताया कि सौ से अधिक नीम, शीशम, फलदार पौधे का पौधारोपण किया गया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार मीणा, सहायक सचिव मांगीलाल गुर्जर,पंचायत सहायक कवरलाल धोबी, सूरजमल शर्मा, दुर्गा सोनी, सुरक्षा गार्ड प्रभुलाल भील व ग्रामवासी मदन बगड़, देवीलाल बगड़, कन्हैयालाल कुमावत, सीताराम मेघवाल, आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखाबाई कुमावत, लालीबाई कुमावत आदि ने पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया गया।