views
सीधा सवाल ।उम्मेदपुर ।आहोर उपखण्ड के थावला कृषि अधिकारी गंगासिह बेदाना ने बताया की बुधवार को शाम को टिड्डी दल आने की सुचना मिली तो रात्री 11बजे तक टिड्डीयों का रात्री पड़ाव की लोकेशन देखी गुरुवार सुबह जल्दी चार बजे 5 ट्रैक्टरों पर लगे कम्प्रेसर व पानी का टैंकर व रासायनिक दवा लेकर आहोर तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय के नेतृत्व में जबरकी नाड़ी मालपुरा, जवाई नदी मालपुरा व मोरु के गोचर भुमी व किसानों के खेतो में पांच ट्रैक्टरों पर टंकियोंं से पेड़ पौधों पर टिड्डी दल पर छिडक़ाव किया।सुबह नौ बजे तक दवाई छिड़काव का आपरेशन चला ।सुबह नौ बजे के बाद टिड्डीयो उड़ कर पचानवा,मोरु, मालपुरा, बेदाना सहित गॉवो के खेतो में पड़ाव दिखा।टिड्डी नियंत्रण के अधिकारी दोपहर को मौके पर पहुचकर जानकारी ली और किसानो को बताया की रात्री पड़ाव की सूचना टिड्डी दल नियन्त्रण कंटोल रुम में देने को कहा जिससे रात्री पड़ाव पर दवाई छिड़काव कर टिड्डीयों को मार सकते है ।इस मौके पर तहसिलदार प्रदीप कुमार मालवीय , सहायक कृषि अधिकारी पावटा वरदाराम मेघवाल ,सहायक कृषि अधिकारी गुड़ाबालोतान दानाराम, कृषि अधिकारी थांवला गंगासिह बेदाना ,आराई रतनलाल मीणा ,पटवारी उम्मेदपुर पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत,समाजसेवी देवेन्द्रसिंह बेदाना, सुरेंद्र सिंहपचानवा,बाबुलाल मीणा मालपुरा सहित किसानों ने मिलकर दवाई का छिडक़ाव किया