3612
views
views
छोटीसादड़ी। भँवरमाता दर्शनीय स्थल पर आयोजित होने वाले मेले को स्थगित करने व 31 जुलाई तक मन्दिर बंद रखने के सुझाव को लेकर ट्रस्ट ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा। जानकारी अनुसार प्रमुख शक्तिपीठ स्थल भंवरमाता मंदिर जो कि अरावली के उप पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने के साथ- साथ प्राकृतिक व सुरम्य वन क्षेत्र में स्थल होने के चलते यहां प्रतिवर्ष हजारों दर्शनार्थियों व पर्यटक आते है। ट्रस्ट द्वारा हरियाली अमावस्या पर मेले का भी आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष देश मे चल रही महामारी के चलते स्थगित करते हुए श्री भँवरमाता दर्शनीय स्थल विकास एंव सेवा ट्रस्ट ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच 31 जुलाई तक मन्दिर बंद रखने का सुझाव दिया है।