3192
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र में हुई बारिश के बाद दो दिन से मौसम खुलने के बाद किसान इन दिनों खेतो में जुट गए है। खेतो में पारम्परिक बेलो के माध्यम से कुरपे चलाकर फसल के बीच मे उग आए आवश्यक खरपतवार के पौधों को हटाया जाने के साथ-साथ पौधों के पास की जमीन भी उलट-पलट होने से वृद्धि भी अच्छी होती है। वही कई खेतो में यही कार्य जुगाड़ से भी किया जा रहा है। कुरपे लगाने के बाद खेतो में किसान परिवार के साथ मजदूर लगाकर निराई कर खरपतवार को हटाने का कार्य व उर्वरक डालने का कार्य किया जा रहा है।