6888
views
views
छोटीसादड़ी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। प्रशासन द्वारा बार बार लोगों को जागरूक करने के बाद भी लोग बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं। उपखंड प्रशासन के आदेशानुसार नगर पालिका प्रशासन ने रविवार को बाजार में बिना मास्क घूमने वाले लोगों से बारह सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। जेईएन दुलीचंद सोलंकी ने बताया कि एसडीएम के आदेशानुसार प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। वहीं दुकान, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन किया जाना चाहिए। इस नियम का पालन कराने के लिए टीम का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों में बिना मास्क पहने लोगों से बारह सौ रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कार्यवाहक जमादार शंकर बाबू, राकेश कुमार, अनिल कुमार, पुष्पेंद्र आदि मौजूद थे।