views
छोटीसादडी। बुधवार को एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने छोटीसादडी एसडीएम का कार्यभार संभाला। कार्यालय पहुंचने पर तहसीलदार व अन्य कर्मचारियों ने एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा का माला पहनाकर स्वागत किया। वही, शहर के वाल्मीकि समाज के लोगों ने फूलमालाओं एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार सुंदरलाल कटारा, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राज भाटी, पटवारी दीपक राव मराठा, कमलेश मेनारिया, अंकित मोची,नेमीचंद प्रजापत,सूचना सहायक भंवरलाल मेघवाल,आयुष सोनी आदि मौजूद रहे। वही, एसडीएम विनोद कुमार का मेघवाल समाज द्वारा डॉ आंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मेघवाल समाज अध्यक्ष तुलसाराम मेघवाल, बार एसोसिएशन संघ अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार मेघवाल, महिला बाल विकास कार्यालय के सुरेश कुमार मेघवाल, पूनमचंद मेघवाल, सुरेश कुमार मेघवाल, राहुल कुमार मौजूद रहे।