3444
views
views
छोटीसादड़ी। धोलापानी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। धोलापानी थानाधिकारी शंकरलाल ओढ़ ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित टीम हेड कांस्टेबल भंवर सिंह, कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल सीताराम द्वारा न्यायालय एसीजेएम कोर्ट छोटीसादड़ी के प्रकरण में लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी मोतीलाल पिता रंगलाल मोग्या निवासी हरिपुरा थाना छोटीसादड़ी को गिरफ्तार किया गया।