3864
views
views
छोटीसादड़ी। स्थानीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सत्र 2020-21 से शुरू हो रहे नवीन विद्यालय में नए स्टाफ का आना शुरू हो गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहनलाल यादव ने बताया कि अब तक शिक्षक मोहन जोशी, दीनदयाल उपाध्याय एवं सुरपाल सिंह राजपूत ने ज्वाइन कर लिया है। इसके साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर किशनलाल तेली,वरिष्ठ सहायक आयुष सोनी,पुस्तकालय अध्यक्ष दौलत नागौरी ने भी ज्वाइन किया है तथा अन्य शिक्षक ज्वाइन करने के लिए आ रहे हैं। विद्यालय के स्टाफ ने अभिभावकों से अपील की है कि प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। शीघ्र प्रवेश हेतु आवेदन करें। कक्षा 1 से 5 तक छात्र संख्या प्रति कक्षा 30 एवं 6 से 8 तक प्रति कक्षा छात्र संख्या 35 हैं। विद्यालय में पहले से अध्ययन छात्रों की सीटें आरक्षित हैं। शेष सीटों पर लॉटरी द्वारा चयन किया जाना है।