7224
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के चांदोली ग्राम पंचायत के हिरीवेरी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह मीणा एवं शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के संस्था प्रधान रामलाल रेगर ने कहा कि लोगों के जीवन संरक्षित के लिए पौधारोपण जरूरी है। पौधा लगाना हर व्यक्ति का धर्म है। पौधा जीवन जीने के लिए सहायक है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से धरती व जीवन में हरियाली लायी जा सकती है। जीवन के लिए पर्यावरण जरूरी है। इस दौरान कमल,रमेश मीणा,संस्था प्रधान रामलाल रेगर, ज्योती राँका आदि मौजूद रहे।