7161
views
views
हादसा वागसिन रोड़ पर स्थित चार रास्ते पर हुआ पीड़ित महिला और उसके पति झाड़ोलीवीर की और आ रहे थे
हितेश रावल
कैलाशनगर | समीप वागसिन रोड़ पर रविवार रात्रिकालीन करीबन 9 बजे शिवगंज से झाड़ोलीवीर आ रहे पति पत्नी व आठ साल की भतीजी अचानक चलती बाइक से पीछे बैठी महिला बाइक से गिर गई । इस घटना में महिला को ज्यादा चोट आई है। जीने उपचार के लिए पति उसी बाइक पर बिठाकर कैलाशनगर सरकारी अस्पताल में लेकर आए। कम्पाउंटर द्वारा उपचार किया गया। सूत्रों के मुताबिक पत्नी अपने पति के साथ रक्षाबंधन की राखी देने अपने पीहर झाड़ोलीवीर आ रहे थे।