5082
views
views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। राउमावि करजू की दिव्यांग बालिका ओमा कुमारी धाकड़ ने 12 बोर्ड कला वर्ग में विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किये मुक बधिर दिव्यांग विशेष श्रेणी के जारी परिणाम में बालिका ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी मेहनत ओर हौसले के बलबूते पर 85.30 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बालिका की इस उपलब्धि पर बालिका के परिजनों व ग्रामीणों खुशी जाहिर की है। यह बालिका रावतपुरा से प्रति दिन 5 किलोमीटर साईकिल लेकर विद्यालय आती थी।