views
छोटीसादड़ी। शहर के पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में ब्लॉक निष्पादन समिती की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम ने कोरोना महामारी में शिक्षा विभाग के योगदान की सराहना करते हुए विद्यालयों के शैक्षिक,सह शैक्षिक,भौतिक विकास, कोरोना महामारी,आधारकार्ड,जातिगत,समरसता, प्रौद्योगिकी,ऑनलाइन शिक्षा,विद्यालयों में हो रहे अतिक्रमण,जमाबंदी,भौतिक स्वरूप व खेल मैदान आदि के बारे मे विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी। सीबीईओ महेन्द्र कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों के उपनाम परिवर्तन प्रक्रिया,शाला रेंकिंग,विद्यालयों में कर्मचारियों के सेवा,रेकार्ड की पूर्ती,समग्र शिक्षा से प्राप्त राशि का वितरण व उपयोग,उपार्जित अवकाश तथा सूचना संप्रेषण की गति बढ़ाने संबंधी वार्ता की। एसीबीईओ चन्द्रप्रकाश ने आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार आवेदन,भामाशाह सम्मान पुरस्कार ऑनलाईन अपडेशन, स्काउड गाईड तथा प्रवेशोत्सव प्रगति के बारे में जानकारी दी।ब्लॉक एमडीएम प्रभारी महेश कुमार गौत्तम ने लॉकडाउन व ग्रीष्मावकाश में जरूरतमंदों, आंगनवाडियों तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों को उपलब्ध कराये गये खाद्यान्न का रेकार्ड संधारण तथा सूचना संप्रेषण संबंधी जानकारी दी। स्काउड गाइड सचिव छगनलाल उपाध्याय ने कोरोना महामारी से बचाव कार्य में स्काउड गाइड का सहयोग व ईको क्लब के माध्यम से पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण की भावी योजना, क्रियान्विति एवं प्रगति रिपोर्ट स्थानीय कार्यलय को भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार सुंदरलाल कटारा सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।