views
छोटीसादड़ी। रविवार को उपखंड क्षेत्र में विश्व आदिवासी दिवस सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए धूम-धाम से मनाया गया। विभिन्न गांवों में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी परंपराओं और रीति-रिवाजों के उत्सव के रूप में मनाते हुए अपने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। तथा सामाजिक उत्सव के रूप में सामूहिक रूप से खुशियों का इजहार किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से प्रकृति पूजक है। साथ ही आदिवासी मूल मालिक है। टीएसपी के फ़ायदे, शिक्षा और आदिवासी संस्कृति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही, सभी ने अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और जल,जंगल, जमीन की रक्षा करने की शपथ ली। राणा पूंजा, बिरसा मुंडा, वीर बाला, काली बाई, नानाभाई खाट आदि आदिवासियों की प्रेरणा पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी शब्द कैसे अस्तित्व में आया और किस प्रकार से आदिवासियों ने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दी जिसकी विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में युवाओ और महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। और सामाजिक जागरूकता का परिचय दिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा, मीडिया प्रवक्ता कमलेश भील, बड़ीसादड़ी अध्यक्ष राजूसिंह, सभाध्यक्ष सोहनलाल, मोहनलाल निनामा, राधेश्याम मीणा, बंशीलाल खंडई, दलपत मीणा, रायसिंह मीणा, नारायण सिंह, भेरूलाल मीणा, हरलाल मीणा, प्रदीप मीणा, देवजी मीणा, छगन सिंह मीणा, उदयलाल मीणा आदि मौजूद रहे। वही, क्षेत्र के बागदरी गाँव मे भील समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। समाजजनों ने मुक्तिधाम परिसर में पीपल और उमर का पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान टीएसपी प्रदेश मीडिया प्रवक्ता कमलेश भील, घनश्याम भील, मुकेश भील, मनहोर भील, भेरूलाल भील, राजमल भील, राजू मेघवाल, फ़तेहसिंह झाला, बबलू झाला, चौथमल मेघवाल भी मौजूद रहे।