4410
views
views
पहला सुख निरोगी काया के सन्देश पर दी जानकरी
सीधा सवाल।सिरोही। महात्मा गाँधीजी के 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रम के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम पहला सुख निरोगी काया के अंतर्गत सोशल मीडिया के जरिये स्वास्थ्य भवन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिरोही से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने ‘पहला सुख निरोगी काया’ महात्मा गाँधीजी के सन्देश पर जिलेवासियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग व सतर्क रहने की जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान समय में कोरोना महामारी चल रही इससे बचने के लिए अपनी इम्युनिटी पॉवर बनाये रखे साथ ही समय पर खाना खाये, कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के बारे में जारी दिशा निर्देशों का पालन करे।उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. विवेक कुमार ने इस अवसर पर ‘पहला सुख निरोगी काया’ महात्मा गाँधीजी के सन्देश पर ध्यान में रख कर अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहने की बात बताई साथ समय समय पर जारी कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के बारे में जारी दिशा निर्देशों का पालन करे, सावधान रहने बारे में जिले वासियों को जानकारी प्रदान की। जिला अस्पताल से मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. जय प्रकाश कुमावत ने महात्मा गाँधीजी के 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रम के तहत ‘पहला सुख निरोगी काया’ महात्मा गाँधीजी के सन्देश पर जिलेवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने के लिए जानकरी प्रदान की।इस प्रकार जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिकित्सा संस्थान पर भी महात्मा गाँधीजी के 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रम के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम ‘पहला सुख निरोगी काया’ आयोजित हुए और स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकरी सोशल मीडिया पर जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां द्वारा जारी की।