views
मास्क लगाकर आना होगा, रखनी होगी सोशल डिस्टेंस
छोटीसादड़ी। शहर में स्वास्थ्य विभाग जहां कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए उसके द्वारा किये गए प्रयास से सन्तुष्ट नजर आ रहा है। लेकिन वही, नगर के लोगो ने संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पॉजिटिव आए लोगो के परिजनों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही सेम्पलिंग में धीमी रफ्तार को लेकर नाराजगी जाहिर की है। जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना की जांच करने के लिए जांच केंद्र खोल दिया है। जहां शहर के लोग कोरोना जांच करवा सकेंगे। अब स्वास्थ्य कर्मियों को लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। लोगों को जागरूक कर जांच केंद्र पर भेजें और जांच करवाएं जिससे संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण पा सकेंगे। एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि शहर के हिंदू धर्मशाला परिसर में बुधवार से प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक कोरोना जांच सेम्पलिंग लिए जायेंगे। वही, गुरुवार व रविवार को जांच नही होंगी। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्तियो के परिवारजन व संपर्क में आये व्यक्ति स्वयं आकर अपनी कोरोना जांच करवाएं। जांच के लिए आधार कार्ड साथ लाये व मास्क का उपयोग करें। वही, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा है।