7791
views
views
छोटीसादड़ी। कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक आई तेजी के बाद उपखंड प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, तहसीलदार सुदंरलाल कटारा व टीम के साथ मंगलवार को क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में कोरोना की सैंपलिंग जांच का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही, चेक पोस्ट इंटर स्टेट कल्याणपुरा चेकपोस्ट का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरुक करते हुए पालन करने का निर्देश दिया। वही, कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों के पॉजिटिव आने की रिपोर्ट बढ़ी है। मंगलवार को शहर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59 पर आ पहुंचा है।