views
छोटीसादड़ी। शहर में कोरोना संक्रमित द्वारा होम आइसोलेशन का नियम तोड़कर गलियों में घूमकर लोगो दूसरे लोगों में इसका संक्रमण फैलाने की बात को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। संक्रमितों द्वारा होम आइसोलेशन का नियम तोड़कर घरों से बाहर निकलने से छोटीसादड़ी में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन किया गया है। लेकिन पॉजिटिव व्यक्तियों द्वारा होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकलने की शिकायतें लगातार प्रशासन को मिल रही है। एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है,तो उसपर 11 हजार रूपये जुर्माना लगाकर महामारी अधिनियम की धारा 188 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र के सभी सब्जी विक्रेता,नाई, किराना व्यवसायी,फ्रूट व्यवसायी आदि को अनिवार्य रूप से अपने कोरोना जांच करवाने के निर्देश दिए है।