47733
views
views
उदयपुर में चल रहा था उपचार
छोटीसादड़ी। शहर के रहने वाले एक बुजुर्ग की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि छोटीसादड़ी निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। उदयपुर में जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने बताया कि बुजुर्ग के गत दिनों श्वास लेने में तकलीफ होने पर ईलाज के लिए उदयपुर भर्ती कराया गया था जहां उसकी मृत्यु हो गई व जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवारजनों एवं उसके संपर्क में आए परिजनों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। तथा मृतक की हिस्ट्री कंगाली जा रही है एवं संपर्क में आए व परिवार जनों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल संग्रहित किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर बुजुर्ग व्यक्ति का वहां ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।