views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दिन रात लोगों की सेवा में जुटे पुलिस कर्मियों को काम के अनुसार वेतन नहीं मिलने के चलते वेतन बढ़ोतरी की मांग अब मुहिम का रूप लेने लगी है। प्रदेश सहित जिले में भी पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 24 सौ रुपए से बढ़ाकर 36 सौ रुपए किए जाने की मांग अब तेज हो गई है। जीपी 3600 को लेकर ट्विटर पर चल रहा हैश टेग अभियान तेज हो गया है। 24 घंटे की ड्यूटी होने के बावजूद काम के अनुरूप वेतन नहीं मिलने के चलते पुलिस कर्मियों द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को अब तक 30 विधायकों ने भी अपना समर्थन दिया है इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी करने की मांग की गई है।
जिले में भी चल रहा अभियान
प्रदेश स्तर पर शुरू हुए इस अभियान को लेकर जिले में भी सोशल मीडिया पर हैशटेग अभियान चल रहा है, कई पुलिसकर्मी और अन्य लोग वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिए सरकार तक यह बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं कि पुलिस कर्मियों को कार्य के अनुरूप वेतन नहीं दिया जा रहा है जो उनके अधिकारों का हनन है। लगातार तेज हो रहे इस अभियान के चलते सोशल मीडिया पर जीपी हैश टेग का ट्वीट तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
समय बदला लेकिन नहीं बदले हालात
बदलते समय के साथ परिस्थितियां बदलती गई लेकिन पुलिस सेवाओं के हालात अब तक नहीं बदले हैं लगातार ड्यूटी करने के बावजूद पुलिस कर्मियों को उनके कार्य के अनुरूप वेतन नहीं दिया जाता है। अन्य विभागों के कार्मिक जहां हड़ताल विरोध प्रदर्शन अथवा धरने का सहारा लेकर सरकार से अपनी मांगे मनवा लेते हैं लेकिन पुलिसकर्मी सेवा बाध्यता के चलते हड़ताल का भी अधिकार नहीं रखते हैं। ऐसे में इन पुलिसकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। लगातार सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के चलते सोशल मीडिया के बढ़ते ट्रेंड के कारण अब ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को मुहिम बनाकर अमल में लाया जा रहा है ताकि सरकार के ध्यान में यह बात आ सके और पुलिस कर्मियों को उनके कार्य के अनुरूप वेतन मिल पाए। आपदा संकट अथवा किसी भी परिस्थिति में सबसे पहले पुलिसकर्मियों को अग्रिम पंक्ति में रखा जाता है ऐसे में कोरोना काल में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में भी आ चुके हैं, इसके बावजूद लगातार मुस्तैदी से पुलिस के जवान अभी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं इसलिए इनकी इस मुहिम को सोशल मीडिया पर भी खासा समर्थन मिल रहा है।