3654
views
views
सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं राज्य सरकार के आदेशनुसार जिले में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारीयों में नगर सुधार न्यास के सचिव एवं जनजातिय क्षेत्रीय विकास आबूरोड के उपायुक्त द्वारा जिले की 17 ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।अति. जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने बताया कि अधिकारियों द्वारा विभिन्न ग्रामों में निरीक्षण में पाई गई कमियों के संबंध में सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है साथ ही सात दिवस में दूर करने के निर्देश दिए गए। यदि निर्धारित समयावधि में पाई गई कमियों को दूूर नहीं किया जाता है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।