views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के बम्बोरी गांव में कोविड-19 जागरूकता हेतु एक दिवसीय क्लस्टर स्तरीय आमुखिकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम राज्य संदर्भ व्यक्ति के नारायण लाल प्रतापगढ़ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण लोगों को जागरूक करना एवं कोरोना जेसी महामारी को ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने से रोकने के लिए पाँच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंस और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया गया। जिसमें बताया कि जोखिम बीमारियों 60 वर्ष से अधिक उम्र या लक्षण दिखाई देने वाले लोगों की सूची बनाई जाए। कोरोना से घबराएं नहीं सावधान रहें। मास्क, सोशल डिस्टेंस एवं सरकार की गाइडलाइन की पालना करें। ओडीएफ प्लस सर्वे एवं मोबाइल एप के बारे में बताते हुए केंद्र व राज्य सरकार के आगामी कार्य जैसे जल जीवन मिशन हर घर में नल से जल पहुंचाने,कचरा प्रबंधन स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी शांतिलाल मेघवाल, डीआरजी पंकेश धोबी, किशन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,पंचायत सहायक ग्रामीण मौजूद रहे।