views
छोटीसादड़ी। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने किसानों व विद्युत उपभोक्ताओ के ट्रांसफार्मर व अन्य शिकायतों के निराकरण को लेकर उपखण्ड क्षेत्र के सभी जीएसएस पर अधिकारियों व कर्मचारियों को मौजूद रहकर शिकायते व ज्ञापन लेकर निराकरण करने के निर्देश देते हुए सहायक अभियंता पूजा आर्य ने बताया कि जिन किसानों के कृषि कनेक्शन पर लगा ट्रांसफार्मर खराब है या जला हुआ है उसकी जानकारी सम्बंधित फीडर इंचार्ज या कार्यालय में सूचना दे ताकि सीजन से पूर्व ही समस्यों का समाधान किया जा सके।ओर सीजन पर किसी प्रकार की समस्या नही आने के साथ आवश्यक भीड़ से भी वंचित रह सकते है। जिसको लेकर 4 सितंबर शुक्रवार को सियाखेड़ी जीएसएस 5 सितंबर को धामनिया रोड जलोदिया केलुखेड़ा गागरोल जीएसएस और 6 सितंबर रविवार को रामदेवजी अम्बावली जीएसएस से संबंधित फीडर इंचार्ज और कर्मचारी सुबह 8 बजे से 11बजे तक उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं की शिकायतें प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।