views
छोटीसादड़ी। सहारा इंडिया ग्रुप कम्पनी के पीड़ित कार्यकर्त्ता-एजेंटो एवं निवेशकों ने कम्पनी द्वारा मैंच्योरिटी राशि का भुगतान नही करने से परेशान होकर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा और जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल को ज्ञापन सौपा। एजेंटो और निवेशको ने ज्ञापन में बताया कि कम्पनी मैनेजमेंट की गलत नीतियो के कारण निवेशकों की मैच्योरिटी का भुगतान नही किया जा रहा है। और उनका पुराना बकाया कमीशन,इंसेंटिव,टीडीएस और फ्यूचर फंड का भुगतान भी नही किया जा रहा है। दूसरी तरफ निवेशक अपनी मैच्यूरिटी के भुगतान को लेकर उनसे गाली-गलोज एवं असभ्य वार्तालाप कर रहे है,और परेशान कर रहे है।उनकी इस परेशानी को सहारा प्रबन्धन को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया पर सहारा प्रबन्धन द्वारा उनकी पीड़ा का कोई समाधान नही किया जा रहा है। ज्ञापन में पीड़ितों ने विधायक एवं जिला कलेक्टर से सहारा प्रबन्धन को पाबन्द करके निवेशकों की मैच्योरिटी भुगतान एवं उनकी समस्याओ का समाधान कराया जाने की मांग की है। इस दौरान विनोद मालवीय,हितेश दशोरा,राजेश टेलर,महेश गहलोत,संजय भोई,मोहनलाल धोबी,पवन टेलर सालमगढ़, कादिर खान,संजय सेन,पवन आमेटा,प्रकाश प्रजापत, आशीष राठौर,पलाश डागरिया, अशोक रावल,सत्यनारायण शर्मा आदि मौजूद थे।