views
छोटीसादड़ी। कोरोना काल में ऐतिहातिक सुरक्षा में धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर सोमवार को तीन सदस्यीय दल ने छोटीसादड़ी के भंवरमाता धार्मिक स्थल का जायजा लिया। दल में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल, एसपी चूनाराम जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विष्णु मीना शामिल थे। इस अवसर पर टीम ने भंवरमाता मंदिर परिसर में आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या, वहां सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना कोविड के मद्देनजर सुरक्षात्मक उपायों के सभी पहलुओं पर जानकारी ली। सीएमएचओ डाॅ मीना ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर टीम नेतृत्व की अगुवाई में मंदिर परिसर में सुरक्षात्मक व्यवस्था, श्रृद्धालुओं की संख्या, कोरोना के मामले, चिकित्सा सेवाएं आदि कई सुरक्षात्मक पहलुओं का आंकलन किया गया। साथ ही मंदिर प्रशासन की ओर से मौजूद प्रतिनिधियों से वार्ता हुई। इसी क्रम में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में कोरोना की कोविड की धरातलीय स्थिति को देखने के लिए उन्होंने उपखण्ड कार्यालय छोटीसादड़ी पर पहुंचकर स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली।