2562
views
views
छोटीसादड़ी। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार चिकित्सा विभाग के आदेशो की धरातल पर पालना को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विष्णु मीना ने पीएचसी धोलापानी पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड के मद्देनजर रखते हुए पीएचसी में वार्ड की साफ-सफाई, मरीजों को उपलब्ध निशुल्क दवाईयां, जांच उपचार के साथ ही सोशल डिस्टेंस संबंधी हकीकत देखी। सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना काल में सरकार द्वारा गाइड लाइन के अनुसार सभी को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। ऐसे में उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डाॅ. जगदीप खराड़ी को पीएचसी को समयबद्ध खोलने,उपचार प्रसव आदि की सभी सेवाओं को सुचारू रूप से पालना के निर्देश दिए।