8169
views
views
छोटीसादड़ी। ग्राम पंचायत रम्मावली में ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम गायरी व प्रधानाचार्या मंजु लता तिवारी के नेतृत्व में रम्मावली गांव का भ्रमण कर लोगो को कोरोना से बचाव के बारे में समझाया गया। ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम गायरी ने लोगो को समझाते हुए बार - बार हाथ धोने , मास्क का उपयोग करने,भीड़ एकत्रित नहीं करने, अनावश्यक गांव में इधर- उधर नहीं घूमने की अपील की। इस अवसर पर बिना मास्क लगाए ग्रामीणो के चालान बनाकर नौ सौ रुपये वसुल किए गए। इस अभियान में व्याख्याता भगवती लाल मेनारिया, निर्भय सिंह आंजना, मांगीलाल, अशोक भाटी, गिरिराज प्रसाद सावरिया,सुरेन्द्र तिवारी, मिनाक्षी पिगंल, कनिष्ट सहायक पंकज मौड़, पंचायत सहायक दिनेश तम्बोली, सुरेश मेघवाल आदि ने सहयोग किया।