views
सीधा सवाल । चित्तौडग़ढ़। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान की प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों एवं कार्यकारिणी जिलाधिकारियों के साथ हिन्दी दिवस के अवसर पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्व में पांच सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक हिन्दी भाषा पर प्रकाश डाला गया। हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा होने पर गौरव करते हुए अभाकाम राजस्थान के सभी पत्राचार हिन्दी में करने और राष्ट्र भाषा को बढ़ावा देने के कार्य भी अभाकाम राजस्थान के महिला प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष पर्यन्त किये जाने की कहा। साथ ही चित्रांश रत्नों की जयंती पर रक्तदान अथवा पौधारोपण कर मनाने के सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने हिंदी दिवस के एक - एक स्लोगन सामूहिक रूप से पोस्टर पर लिख कर साझा किए गए जिसे सभी ने सराहा। अभाकाम की प्रदेश महामंत्री रेणु श्रीवास्तव ने बैठक का संचालन करते हुए सभी जिलाध्यक्षों का परिचय उनकी विद्वता के साथ कराया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशीला सक्सेना जयपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रेणु सक्सेना जयपुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष रूचि भटनागर के साथ चित्तौडग़ढ़ जिलाध्यक्ष अंजू माथुर, बांसवाड़ा प्रीति कुलश्रेष्ठ, बीकानेर सीमा माथुर, भीलवाड़ा प्रीति माथुर, जोधपुर सीमा भुवन माथुर, नागौर संतोष माथुर, जयपुर उत्तर रीना प्रधान, जयपुर दक्षिण मीरां सक्सेना, सीकर शोभा सक्सेना आदि सक्रिय जिलाध्यक्षों के साथ विभिन्न जिला पदाधिकारियों यथा शशि माथुर, यामिनी निगम, वीणा माथुर, प्रियंका सक्सेना, नुपुर माथुर सहित समस्त राजस्थान से 54 महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहीं।