3780
views
views
छोटीसादड़ी। नेहरू युवा केंद्र ने फिट इंडिया यूथ क्लब को खेल कीट प्रदान किया गया। चितौड़गढ़ के जिला युवा समन्वयक संतोष चौहान के निर्देशानुसार खेल मंत्री किरण रिजिजू ने फिट इंडिया यूथ क्लब का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आमजन में अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग, व्यायाम, दौड़, साईकल चलना आदि गतिविधियों को करके शरीर को मजबूत करना और शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने से शरीर स्वस्थ रहेगा। वही, क्षेत्र के रामदेवजी गांव में स्थित गाड़िया लोहार यूथ क्लब को खेल कीट प्रदान किया। नेहरू युवा केन्द्र के एनवायवी अर्पित टेलर ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए पोषण माह के तहत युवाओ से परिवार को संतुलित भोजन के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान विनोद जटिया, मनीष टेलर, राजकुमार, मेहताब गाड़िया लोहार आदि मौजूद रहे।