6384
views
views
तखतगढ़ (पाली) । विप्र सेना प्रमुख सुनिल तिवाडी ने एक पत्रक जारी कर अनिल तिवाडी पुत्र दिनेश कुमार तिवाड़ी 543, न्यू शिव कॉलोनी, पंचपदरा रोड बालोतरा, बाड़मेर राजस्थान को न्याय प्रतिबद्धता, स्वाभिमान रक्षा एवं पीड़ित को संरक्षण के उद्देश्यों से प्रेरित ब्राह्मण समाज के संगठन विप्र सेना की गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित एवं विस्तृत आकार लेकर विप्र समाज के सक्रिय योगदान के लिए अनिल तिवाड़ी को विप्र सेना राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है ।