4494
views
views
सीधा सवाल। सिरोही। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि पंच एवं सरंपच पद के लिए शिवगंज ब्लाॅक की 14 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में चुनाव होंगे। जिस के लिए 59 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 27 सितम्बर को मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दल मतदान के लिए प्रस्थान करेंगा। 28 सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। मतदान के तुरन्त पश्चात् मतगणना सम्पन्न होगी। उप सरपंच का चुनाव 29 सितम्बर को होगा।-कोविड-19 के उल्लघंन के संबंध में एफआईआर दर्ज करेंराज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संस्थाओं ( पंच एवं सरपंच) के आम चुनाव को लेकर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव के दौरान कोविड-19 के उल्लघंन के संबंध में संबंधित अधिनियमों के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज किए जाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षकों के निर्देश जारी किए है।-जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण दिया गयापंच एवं सरपंच चुनाव को लेकर आत्मा परियोजना में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गितेश श्रीमालवीय की मौजदगी में जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। जिसमें कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्णतः पालना करना, मतदान के वक्त सूचना एकत्रित करना एवं विभिन्न प्रक्रिया की सम्पर्ण जानकारी दी गई।