views
छोटीसादड़ी। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए उपखण्ड प्रशासन की ओर से लगाए गए सण्डे लॉक डाउन में शहर में व्यापक असर नजर आया। चौक-चौराहों से मुख्य बाजारों तक सन्नाटा पसरा रहा। शहर में व्यस्तम क्षेत्रों में शामिल सदर बाजार, सब्जी मार्केट, जूना बाजार, गांधी चौराहा,बड़ीसादड़ी दरवाजा, अग्रसैन मार्केट, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, सोनी गली,गोमाना दरवाजा,धोलापानी दरवाजा,नीमच रोड़,कृषि मंडी,तहसील रोड़,अन्नपूर्णा बाजार आदि क्षेत्रों में दुकानें-प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सण्डे लॉक डाउन का असर रहा। मेडिकल की दुकानें खुली रही। इक्के-दुक्के स्थान पर फल-सब्जी की दुकानें भी खुली रही। नगर के ह्रदय स्थल गांधी सर्कल पर दिहाड़ी मजदूरों की भीड़ ओर काम के लिए ले जाने वाले काश्तकार नजर आए। किसी जरुरी काम से निकले दुपहिया वाहन सवारो ने कुछ ने तो मुंह पर मास्क लगा रखा था और बहुत से बेपरवाह होकर कर घरों से बाहर निकले। रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण शहर के लगभग सभी बाजारों सहित चौक-चौराहों और चाय की थडियों और दुकानों के आगे लोगों की चहल-पहल रहती है, लेकिन सण्डे लॉकडाउन के कारण बाजार बंद रहे और लोग अपने-अपने घरों में रहे।नगर में प्रशासन की ओर से शनिवार शाम से सोमवार सुबह तक कोरोना के कारण लॉकडाउन लगाया गया है।