11508
views
views
सिरोही।बहुजन क्रांति मोर्चा जिला सिरोही के तत्वावधान में जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया के नेतृत्व में अंबेडकर सर्कल सिरोही पर एडवोकेट देवजी भाई माहेश्वरी एवं उत्तर प्रदेश में बाल्मिकी समाज की बेटी को दी श्रद्धांजलि। बामसेफ़ प्रदेश सदस्य तोलाराम फाचरिया ने कहा कि 70 साल के बाद में ही पिछड़े वर्ग को जाति आधारित मानसिकता से हत्या की जा रही हैं जो कड़ी निंदा की जाती हैं । एडवोकेट मुनव्वर हुसैन ने बताया की हत्यारों की कोई जाति नहीं होती हैं और जो इस बर्बरता को कायराना हमला किया है उसकी इंडियन लीगल प्रोफेशनल एसोसिएशन जिला सिरोही कड़ी निंदा करता है । भीम आर्मी के प्रदेश सचिव मोती लाल हीरागर ने बताया कि वाल्मिकी समाज की बेटी की हत्या का जब तक कातिलों को फांसी नहीं देती है तब तक जमीनी लेवल पर इसका आंदोलन किया जाएगा । इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बामसेफ के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार नोगिया भारतीय युवा मोर्चा के जिला संयोजक यश राज सपेला, भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल सपेला, बामसेफ़ पेंशनर संघ के जिला संयोजक लक्ष्मी चंद भाटी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, अजाक के जिला अध्यक्ष मंछाराम मडिया, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिला महासचिव चुन्नीलाल कड़ेला,भूराराम हीरागर, पुराराम परमार, नरेंद्र कुमार रांगी ,धनाराम, हिम्मत राम राठौड़ ,रमेश कुमार बामणिया, आदि सम वैचारिक फुले शाहू उपस्थित रहे।