8568
views
views
छोटीसादड़ी। पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान में उम्र दराज मतदाता घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचे। उम्र के अंतिम पड़ाव पर बुजुर्ग मतदाता ने उन सभी मतदाताओं को संदेश दिया, जो किसी किसी कारणवस मतदान जैसे कार्य से लापरवाही करते नजर आते है। बुजुर्ग मतदाता ने मतदान केंद्र पहुंचकर सशक्त लोकतंत्र के साथ अपने मन के प्रत्याशी का चुनाव किया। पोलिंग बूथ पहुंच रहे बुजुर्ग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा व्यवस्था की गई है। ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो सके।
रम्भावली में 113 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
ग्राम पंचायत रम्भावली में अपना वोट देने आए जोधपुरिया के भवर कुँवर जो कि 113 वर्ष की आयु में मतदान कर सशक्त लोकतंत्र निर्माण के लिए अपनी सहभागिता दर्ज कराई।