views
छोटीसादड़ी। भारतीय अफीम किसान विकास समिति राजस्थान मध्यप्रदेश के किसानों ने चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ सांसद सीपी जोशी द्वारा अफीम किसानों की मांगों को संसद और वित्त मंत्रालय में रखने तथा अच्छे प्रयास करने से उनका स्वागत कर आभार जताया। और मांग पत्र प्रदान किया गया। मांग पत्र में बताया कि मार्फिन व्यवस्था समाप्त करने व औसत के आधार पर पट्टे देने तथा 1998 से कटे हुए सभी लाइसेंस पुनः जारी करने तथा अफीम की कीमत 25 हजार रुपये प्रति किलो भुगतान करने तथा तुलाई के समय तीन सैंपल भरे जाने एवं एक सैंपल किसान को सुरक्षित रखने तथा एक सैंपल का तोल केंद्र पर जांच करने एवं जांच का लाइव प्रसारण करने अलकोलाइट फैक्ट्रियों का नवीनीकरण करने व फसल बुवाई के 1 महीने में गिरदावरी करने तथा अफीम की कास्त में काफी रिस्क होने से किसान का 50 लाख का बीमा कवर दिया जाने अफीम काश्तकार फंड गठन करने व अफीम फसल बीमा सरकार द्वारा कराए जाने एवं न्यूनतम दस आरी के पट्टे दिए जाने के संबंध में मांग पत्र पेश किया। जिस पर सांसद जोशी ने सभी मांगों पर विचार करने व संसद में रखने का विश्वास दिलाया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट, उपाध्यक्ष भगवान सिंह,राष्ट्रीय विधिक सलाहकार एंव जिला उपाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ दुर्गेश जोशी, राष्ट्रीय सचिव बन्शीलाल धाकड़, चित्तौड़ जिलाध्यक्ष शंकरपुरी खार कंधा, जिला संरक्षक प्रतापगढ़ जयसिंह कर्नल, प्रकाश कुमावत प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष, रतन लाल गोदारा, रतनाराम शर्मा चंदेरिया, रामेश्वर जाजुदा ताराखेड़ी द्वारा सांसद सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया गया।