views
तखतगढ |स्थानीय श्री अभय नोबल्स उ.मा.वि.में शनिवार को अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओ को सक्षम व आत्म निर्भर बनाने के लिए लॉकडाउन के कारण वर्चुअल मिटिंग कर बालिकाओ को सक्षम बनने के लिए प्रोत्साहित किया | विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या बालोत ने बताया कि विद्यालय की पूर्व छात्राओं रीना सोनी, उर्वशी सोनी, मिताली सोलंकी, को विद्यालय में बुलाकर पूर्व बालिकाओ के साथ ऑनलाइन मिटिंग आयोजित की गई | संस्था प्रधान शम्भू सिंह बालोत के दिशा निर्देशों में अनुसार बालिकाओ को उच्च अध्धयन करने, कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त कर उद्यमी बनने तथा समाज में बढ़ते बालिका अत्याचारों का मुखर होकर विरोध प्रकट करने का होसला उत्पन्न करने की प्रेरणा दी | इस अवसर पर बालिकाओ ने अभय नोबल्स संस्थान द्वारा बालिका शिक्षा पर किये जाने वाले प्रयासों की सराहना की व संस्थान के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया |