प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - कोरोना से ठीक होने के बाद छोटीसादड़ी के युवक ने उदयपुर में किया प्लाज्मा डोनेट
views
छोटीसादड़ी। यहाँ रहने वाले युवक ने कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा डोनेट किया है। यह जिले का पहला प्लाज्मा डोनेट है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी से संदीप साहू ने उदयपुर जाकर प्लाज्मा दान किया। जीवनरक्षक सोसायटी के अशोक सोनी ने बताया कि छोटीसादड़ी के संदीप साहू ने उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में प्लाज्मा डोनेशन किया। प्लाज्मा डोनेट संदीप ने बताया कि जो भी कोरोना वीर है,वो आगे आये प्लाज्मा डोनेशन 45 मिनट की प्रोसेस है। शरीर में कमजोरी जैसा कुछ महसूस नही होता है। ब्लड बैंक में प्लाज़्मा की शॉर्टेज रहती है। संदीप ने प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की जान बचाने की अपील की है।
जिले के पहले युवक ने किया प्लाज्मा डोनेट
जीवनरक्षक सोसायटी टीम की जागरूकता के तहत संदीप ने उदयपुर अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा दान किया। अशोक सोनी ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के पहले कोविड रिकवर संदीप साहू ने प्लाज्मा डोनेशन किया। संदीप के प्लाज्मा से दो कोरोना मरीज का जीवन बचेगा। सोनी ने बताया कि जीवनरक्षक सोसायटी ने स्वेच्छिक प्लाज्मा डोनर्स की हर प्रकार की व्यवस्था का संकल्प लिया है। संदीप की जाँच से डोनेशन तक की व्यवस्था सोसायटी द्वारा की गई हैं।