views
तखतगढ़ । नगरीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय पर तखतगढ़ नगर पालिका के 25 वार्डो की वर्ग वार आरक्षण की लॉटरी निकाली गई |आरक्षण तय होने के बाद तखतगढ़ नगर पालिका के चुनाव का परिदृश्य एकदम सा बदल गया है | लॉटरी निकालाने के बाद 25 वार्डों नो से चुनाव में कई जनप्रतिनिधियों को निराशा तो कईयों के चेहरे खिले |
-इन वर्गों में वाडो का हो चुका है आरक्षण
तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में इस बार कुल 25वार्ड है । पहले 20वार्ड थे |सोमवार को लॉटरी के बाद 9सामान्य,5ओबीसी 5 अनुसूचित जाति , 4 सामान्य महिला ,2 अनुसूचित जन जाति पुरुष .व महिला के लिए आरक्षित है |इस पर नगर पालिका अध्यक्ष सामान्य वर्ग होने के बाद दावेदार बढ़ जाएंगे I
तखतगढ़ नपा की इस प्रकार 25वार्डों की वर्गवार लॉटरी
वार्ड
1 अनुसूचित जाति
2महिला
3सामान्य
4महिला
5ओबीसी
6ओबीसी महिला
7 सामान्य
8 महिला
9अनुसूचित जन जाति महिला
10 सामान्य
11 सामान्य
12 अनुसूचित जाति
13 सामान्य
14 अनुसूचित जाति
15अनुसूचित जाति महिला
16 सामान्य
17 अनुसूचित जनजाति
18 अनुसूचित जाति महिला
19 ओबीसी
20 सामान्य
21 सामान्य
22 सामान्य
23 महिला
24 ओबीसी
25 ओबीसी महिला