2877
views
views
छोटीसादडी़। उपखंड क्षेत्र के सेमरडा ग्राम पंचायत की पहली ग्राम सभा हनुमान मंदिर परिसर पर गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। वही सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्भीक होकर एकता का परिचय दिया और गांव सेमरडा व गोठड़ा के विकास कार्य की दोनों गांव जनप्रतिनिधियों ने साथ मिलकर रूपरेखा तैयार की। और भविष्य में 2020-2021होने वाले विकास कार्यों के बारे में प्रस्ताव लिखवाए और सुझाव दिए गए। दोनों गांव के चौमुखी विकास के लिए समस्त जनप्रतिनिधि एक होकर विकास में सहयोग करेंगे। और भविष्य में ग्राम पंचायत को एक मिसाल के रूप में प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान सचिव दिनेश पाटीदार,सरपंच तुलसीराम मीणा व उप सरपंच ईश्वर लाल जणवा, वार्डपंच कैलाश चन्द्र शर्मा,मिट्ठू लाल जणवा,माया बाई मीणा,मंगला पाटीदार सहित सभी वार्डपंच मौजूद रहे।