4872
views
views
तखतगढ़ | कोरोना को लेकर चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत तखतगढ़ में थानाधिकारी हरजी राम द्वारा मुख्य बाजार एवं जालौर चौराहा तखतगढ़ में कोरोना से बचाव में व्यापारी एवं दुकानदारों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान बाजार में जो लोग बिना मास्क लगाए उनसे मिले उन्हें मास्क का वितरण कर मास्क लगाकर एवं हाथों को बार - बार धोने व सैनेटाइजर का उपयोग करने के बारे में जागरूक किया । लोगों को जागरुक एवं मोटर वाहनों , रिक्शा , ट्रैक्टर पर बैठे लोगों को मास्क पहनाकर कोरोना से बचने नो मास्क नो एंट्री हर वक्त हर जगह अपनाने की बात कही गई । लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बचाव ही उपचार हैं ऐसे में सभी को मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलना चाहिए ।