3297
views
views
छोटीसादड़ी। उपखण्ड क्षेत्र की रम्मावली ग्राम पंचायत में सरपंच लालाराम मीणा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम गायरी ने ग्राम सभा में प्रस्ताव, स्थाई समिति आदि की विस्तार से जानकारी दी। ग्राम सभा में सभी पंचो ने भाग लिया। स्थाई समिति का गठन किया गया। विभिन्न कार्यो के प्रस्ताव सर्व सहमति से लिये गये। ग्राम सभा में विश्व हाथ धुलाई दिवस की जानकारी देते हुए आगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता शर्मा ने हाथ धोने के तरीके बताये।